Trending Video: आपने अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत मूवी "मिस्टर इंडिया" तो देखी ही होगी, जिसमें एक घड़ी लगाते ही, लोगों की नजरों के सामने से इंसान गायब हो जाता है. ऐसा तो अभी तक सिर्फ फिल्मों में ही देखा गया है. हालांकि, वैज्ञानिक कई सालों से ऐसी कोई खोज करने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई है. इसी बीच ऑनलाइन एक विडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की कैमरे के सामने धीरे धीरे गायब हो जाती है.


ट्विटर पर हाल ही में शेयर किए गए एक अदबुद्घ वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें एक जापानी लड़की कैमरे के सामने ‘मिस्टर इंडिया’ के अनिल कपूर की तरह गायब हो जाती है. वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे, लेकिन जब थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो पता चलेगा ये सब एडिटिंग और क्रिएटिविटी का कमाल है.


वीडियो देखिए:






मिस्टर इंडिया बन गई लड़की


वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आपने देखा कि एक जापानी लड़की किसी ऑफिस में मौजूद है और एक कपड़ा हाथ में लिए रहती है. वो कैमरे के सामने ऐसा दिखाती है, जैसे इस क्लॉथ को शरीर पर लपेटते ही कोई भी गायब हो सकता है. वो इसका नमूना पेश करती है और देखते ही देखते वो नजरों से ओझल भी हो जाती है. है ना ये बेहद कमाल, लेकिन ये कोई गायब होने का फार्मूला नहीं है बल्कि सिर्फ और सिर्फ वीडियो एडिटिंग का कमाल है.


यूजर्स हुए कन्फ्यूज्ड


ये शानदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इस विडियो को ये कहते हुए भी री ट्वीट कर रहे हैं कि जापानी वैज्ञानिकों ने गायब होने का फॉर्मूला ढूंढ निकाला है. ये विडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है और कई यूजर्स तो अभी भी इस गायब होने वाली गुत्थी को नहीं सुलझा पा रहे हैं और उनकी ये दुविधा बनी हुई है.


ये भी पढ़ें:


Video: बाइक स्टंट करके लड़की को कर रहा था इंप्रेस