Japan Princess Husband Failed in Exam: जापान का राजघराना एक बार फिर सुर्खियों में है. इसकी वजह है जापान की राजकुमारी के पति न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम (New York State Bar Exam) में फेल हो जाना. आपको बता दें कि जापान की राजकुमारी माको (Japan Royal Family Princess Mako) ने कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी (BoyFriend) केई कोमुरो (Kei Komuro) से शादी कर ली थी. इसके बाद से ही इनका रिश्ता खबरों में बना हुआ था.


'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक  राजकुमारी माको (Princess Mako) ने के पति केई कोमुरो (Kei Komuro) के साथ मिलकर न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम (New York State Bar Exam) दिया था. इस एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्टेट बोर्ड ऑफ लॉ एक्जामिनर्स द्वारा जारी कर दिया गया. इस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में मेको के पति केई कोमुरो का नाम नहीं है. रिजल्ट घोषित होने के बाद केई कोमुरो ने कहा कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और वह अगले साल होने वाले फरवरी के एग्जाम में वापस कोशिश करेंगे.


राजकुमारी माको कौन है?
आपके बता दें कि राजकुमारी माको 29 साल की हैं और जापान के पूर्व राजा अकिहितो की पोती हैं. साल 2017 में उन्होंने अपने प्रेमी से सगाई कर ली थी. बता दें कि केई कोमुरो एक साधारण परिवार से आते हैं और अमेरिका के एक लॉ कंपनी में काम करते हैं.


जापान का यह है शाही नियम
शाही परिवार को दोनों का यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. इसके बाद अपनी परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर माको ने कोमुरो से शादी कर ली थी. जापान में अगर कोई शादी खानदान का व्यक्ति साधारण व्यक्ति से शादी कर लेता है तो उसकी शाही गद्दी चली जाती है. वह साधारण इंसान बन कर रह जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Special Sleeping Bus: घर में नहीं आती है नींद तो बस में सफर करते हुए लें सोने का मजा! देने होंगे 4 हजार रुपये


Viral Video: क्या आपने देखा गिरते-पड़ते सिंदूर लगाने का यह खास अंदाज, मजेदार वीडियो वायरल