Viral Video of Thapki Pyaar Ki: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. पिछले कुछ दिनों से एक टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' (Thapki Pyar Ki) का एक सीन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो (Viral Video) रहा है. इस सीन को देखने के बाद यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग इसका खूब मजा ले रहे हैं. लेकिन जानने वाली बात यह है कि ऐसा इस वीडियो में क्या है कि लोग इसका इतना मजाक बना रहे हैं.


दरअसल, इस वीडियो में एक्टर बड़े ही अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर लगाता है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के मीम्स (Memes) बना रहे हैं. आपके दिमाग में आ रहा होगा कि ऐसा क्या है इस सीन में कि लोग इसे देखकर इतना रिएक्शन दे रहे हैं. तो होता कुछ ऐसा है कि इस सीन में एक्ट्रेस ड्रेसिंग टेबल के पास खड़ी रहती है. तभी उसका पति (एक्टर) गीले फर्श पर फिसल जाता है. इसके बाद जो कुछ भी होता है वो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


देखें वीडियो-



वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर का पैर फिसल जाता है उसकी पत्नी उसे संभाल लेती है. लेकिन उस दौरान एक्टर के हाथों से एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर लग जाता है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में चल रहा म्यूजिक भी लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. कलर्स टीवी के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. 2 मिनट 36 seconds के इस वीडियो को फेसबुक पर 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9 हजार से ज्यादा लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Mourning Jewellery: मुर्दों की हड्डियों से बनती है ज्वेलरी, अंगूठी से लेकर ब्रेसलेट तक खरीदने के लिए लगती है भीड़


Real Diamond: बेशकीमती हीरे को सालों से नकली समझ रही थी महिला, कीमत सुनकर उड़ गए होश!