सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली के एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर पर आपने समोसे में आलू को देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वेंडर समोसे में आलू की जगह जलेबी डाल रहा है. हालांकि इस वीडियो को देखकर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. 

वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि अब जलेबी और समोसा छोड़ने का समय आ गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेंडर समोसे में फिलिंग के लिए आलू की जगह जलेबी को मसलकर डालता है. इसके बाद उसे कढ़ाई में तलकर तैयार कर देता है. 

वीडियो को radiokarohan नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ यूजर ने कैप्शन लिखा, 'हैलो फ्रेंड्स…लगता है समोसा और जलेबी दोनों को ही छोड़ने का समय आ गया है.' वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स स्ट्रीट वेंडर को कोसते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत जल्द ही दुनिया खत्म होने वाली है.'

ये भी पढ़ें- जी-23 नेताओं की बैठक के बाद सोनिया गांधी से मिले गुलाम नबी आजाद, बताया क्या हुई बात

Russia Ukraine War: यूक्रेन के लवीव पर रूसी एयर स्ट्राइक, सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले कारखाने पर मिसाइलें दागी