नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और उनके दमाद ने भारत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ताजमहल भी देखा. इसी को लेकर इवांका ट्रंप की फोटो ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. उनकी तस्वीर को एडिट करके गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इसवा जवाब इवांका ने दिया है.

इवांका ने दिलजीत के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, ''ताजमहल ले जाने के लिए धन्यवाद. ये एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी."

हाल ही में दिलजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इवांका के साथ अपनी फोटो लगाकर फोटो को एडिट करते हुए ट्वीट किया था ,"मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई थी, कह रही थी ताज महल जाना है ताज महल जाना है. फिर मैं ले गया और क्या करता."

दिलजीत के ट्वीट का जवाब देते हुए पत्राकर आदित्य चौधरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इवांका के साथ शेयर की गई और तस्वीरों को भी शेयर किया और लिखा था कि, ''पाजी आप लेट हो गए हो''. इवांका ने आदित्य के ट्वीट को भी रि-ट्वीट करते हुए लिखा, " मैं भारतीय लोगों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए.''

ये भी पढ़ें-

सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट में शहनाज गिल ने शेयर की सेल्फी, फैंस ने लगाई तारीफों की झड़ी ओलिव ग्रीन ड्रेस में सारा अली खान ने खींचा सबका ध्यान, फैंस कर रहे हैं तारीफ