Trending Video: आईपीएल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है. ऐसे में आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 26 मई 2024 को देश को आईपीएल का विजेता मिल जाएगा. ऐसे में लोग अपनी अपनी फेवरेट टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. कई बार फैंस टीम की जीत सेलिब्रेट करने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि हंगामा खड़ा हो जाता है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का करो या मरो का मैच हुआ. इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई को पटखनी देकर आईपीएल के प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली और चेन्नई को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद फैंस ने आरसीबी की जीत को जमकर सेलिब्रेट किया. लेकिन कई फैंस आरसीबी की जीत को लेकर इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने सेलिब्रेशन में तोड़फोड़ तक शुरू कर दी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरसीबी की जीत के बाद फैंस घर में बर्तनों को उठा उठा कर फेंक रहे हैं.


जीत की खुशी में तोड़ दिए बर्तन


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस घर पर टीवी में आरसीबी बनाम सीएसके का करो या मरो मैच देख रहे हैं. इसमें जैसे ही आरसीबी की जीत होती है, फैंस एक दम दीवाने हो जाते हैं, और जो हाथ में आता है उसे उठा कर फेकने लगते हैं. फैंस के हाथ में बर्तन है जिसे वो चीख चीख कर अपने रूम की बालकनी में आपस में पीट रहे हैं. एक शख्स इनमें से कमरे में बर्तनों को बुरी तरह से फेंक कर टीम की जीत को सेलिब्रेट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर आप भी हंस हंस कर लौट पोट हो जाएंगे, और कहेंगे कि ये कैसा दीवानापन है, ऐसा दीवानापन तो हमने आजतक नहीं देखा.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को adultsociety नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 44 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मकान मालिक कमरा खाली करवा देगा इतना मत उड़ो. एक और यूजर ने लिखा...आरसीबी की जीत तो एक बहाना है, असली मकसद तो तोड़ फोड़ मचाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देश चुनौतियों से नहीं इन जैसे लोगों से परेशान है.


यह भी पढ़ें: Video: शख्स ने माउस लगा कर मोबाइल की खराब डिस्प्ले पर भी कर लिया काम, ये जुगाड़ कर देगा हैरान