Apple iPhone 15 का लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. जब से आईफोन 15 सीरीज़ की बिक्री शुरू हुई है, तब से ही लोगों में इसे खरीदने की होड़ सी मच गई है. अब राजधानी दिल्ली में iPhone 15 की वजह से मारपीट का गंभीर मामला देखा गया है. दिल्ली के कमला नगर इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में स्टाफ और कस्टमर्स के बीच जमकर बवाल हो गया. यह बवाल इतना आगे बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ पहुंची. जिसके बाद स्टाफ और कस्टमर्स के बीच लात-घूंसे चलना शुरू हो गए. 


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लड़ाई हुई किस बात पर. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि कस्टमर्स को iPhone 15 चाहिए था. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर ने उसे iPhone 15 की सप्लाई करने में देरी की. जिसके बाद कस्टमर्स का गुस्सा भड़क गया और मारपीट का ये सिलसिला शुरू हो गया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.


सप्लाई में देरी से नाराज थे कस्टमर्स 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि iPhone 15 की सप्लाई में देरी से कस्टमर्स कितने आगबबूला हैं. उन्होंने स्टोर में ही स्टाफ को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. आलम ये था कि खींचातानी की वजह से स्टाफ के कपड़े तक निकल गए. इस दौरान स्टोर की कुछ महिला स्टाफ कस्टमर्स को रोकती हुईं नजर आईं, लेकिन वे इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कानूनी कर्रवाई की है. 



लोगों में iPhone 15 का क्रेज़


बता दें कि Apple iPhone 15 सीरीज़ के फोन हाल ही में लॉन्च किए गए हैं, जिनको लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मुंबई और दिल्ली में स्थित आइफोन के स्टोर्स पर फोन खरीदने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. लोग स्टोर के बाहर लंबी कतारों में लगकर iPhone 15 खरीदने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: टॉयलेट में गिरी 'Apple Watch' को निकाल रही थी महिला, खुद कमोड में बुरी तरह फंसी, सामने आई PHOTOS