कहते हैं कि दूसरों के साथ बदसलूकी करने से पहले सोच लेना चाहिए, क्योंकि 'कर्मा' कभी भी और कहीं भी हिसाब बराबर कर देता है. और इस बार तो उसने सेकंडों में अपना काम कर दिखाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो न सिर्फ देखने वालों को चौंका रहा है बल्कि ये भी सिखा रहा है कि सड़क पर रौब झाड़ना हमेशा स्टाइल नहीं बनता, कभी-कभी सबक भी बन जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कॉर्पियो सवार ने सड़क पर चलते एक स्कूली बच्चे को पानी में भिगो दिया और उसके कुछ ही सेकंड बाद वो खुद सड़क किनारे पलटी खा गया. लोग कह रहे हैं, यही है ‘कर्मा ऑन व्हील्स’.
तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को भिगोया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है लेकिन इसमें कोई कलाकार नहीं, बल्कि असल जिंदगी का एक ऐसा पल कैद हो गया है जो सड़क पर रफ्तार, रौब और रवैये का मिला-जुला रूप दिखाता है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो कार सड़क से तेज रफ्तार में गुजर रही है. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर एक स्कूली बच्चा साइकिल से अपनी लेन में शांत ढंग से आगे बढ़ रहा होता है. सड़क पर काफी मात्रा में पानी जमा है लेकिन स्कॉर्पियो सवार उस बच्चे की मौजूदगी की परवाह किए बिना तेजी से पानी पर से कार निकाल देता है.
आगे जाकर झाड़ियों में जा पलटी
तेज रफ्तार के कारण पूरा पानी छपाक से उठता है और वह स्कूली बच्चा पूरी तरह गंदे पानी से भीग जाता है. कैमरे की फ्रेम तक भी बस पानी ही पानी छा जाता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, कुछ ही मीटर आगे जाकर स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ता है और कार सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर पलट जाती है. गाड़ी स्किड होते हुए पलटती है और इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...साइकिल सवार को जो सुकून मिला होगा बस वही जान सकता है. एक और यूजर ने लिखा...यहीं कर लो और यहीं भुगत लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऊपर वाला कभी कभी बहुत जल्दी हिसाब कर देता है.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO