बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने नए रथ से रोड शो और प्रचार करेंगे. इस रथ को हरियाणा से मंगाया गया है. इसका रजिस्ट्रेशन भी हरियाणा का ही है. इस रथ को बनाने की तैयारी काफी पहले से की जा रही थी, जो अब पटना पहुंच चुका है.
निश्चय रथ से चुनाव प्रचार करेंगे सीएम नीतीश
यह रथ सभी सुविधाओं से लैस है और इस का नाम निश्चय रथ रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मधुबनी में इस पर चढ़कर शुभारंभ भी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ को देखते हुए इस रथ में सभी तरह की व्यवस्था की गई है. इस रथ में आरामदायक सीट है, जो लंबी यात्राओं के दौरान भी थकान नहीं होने देगी.
रथ में 4 एडजस्टेबल सीट है. रथ में प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा गया है, जैसे टिंटेड विंडो और प्राइवेसी कर्टन, जो CM को बाहरी दुनिया से अलग रखेगा. JDU के एक नेता के मुताबिक, रथ का इस्तेमाल सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड शो के दौरान करेंगे. यह रथ बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा.
हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस है सीएम का नया रथ
इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है. सीएम हाइड्रोलिक के जरिए छत पर पहुंचेंगे. छत को रेलिंग से घेरा गया है. स्टील की चमचमाती रेलिंग की ऊंचाई चार फीट से अधिक रखी गई है. रथ के छत पर फ्लड लाइट लगी है, इसका इस्तेमाल रात में किया जा सकेगा. कुल मिलाकर सुरक्षा के साथ चुनाव में जनता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाने के लिए पूरी तैयारी इस रथ के जरिए की गई है.
जेडीयू नेताओं के मुताबिक 'निश्चय रथ' का इस्तेमाल सिर्फ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे. यह रथ राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा और लोगों से सीधे जुड़ने में मदद करेगा. कुल मिलाकर, सुरक्षा, सुविधा और तकनीक से लैस यह रथ नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार का नया चेहरा बन गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार: 2 दर्जन केस… जेल में पत्नी, कौन था एनकाउंटर में मारा गया बेगूसराय का डब्लू यादव?