Instagram Viral Cute Video: क्या कभी आपने सोचा कि आप घर में सबसे छोटे है और आपके पापा बोले कि खाने के पैसे दो? आप घर में सबसे बड़े बच्चे हैं तो आपके परिवार के लोग कह दे कि खाने का बिल भरो. यहां मामला दूसरा है. एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Video) पर वायरल (Viral) हो रहा, जिसमें कि छोटे बच्चे से उसके पापा रेस्टोरेंट में खाने का बिल भरने को कह रहे हैं. इस पर बेटा काफी प्यारा रिएक्शन देता है.  इंस्टाग्राम यूजर @dereklipp ने यह वीडियो अपलोड किया है.


वीडियो में साफ दिख रहा कि रेस्टोरेंट में बच्चा बिना कुछ सोचे-समझे अपनी मस्ती में खाना खा रहा है. इसी बीच बिल आ जाता है. बच्चे के पापा उसे कहते, 'क्या तुम इसे भर सकते हो? अब तुम्हारी बारी है पैसे देने की.' शुरुआत में बेटा काफी कन्फ्यूज दिखता है. इसके बाद फिर से उसके पापा कहते कि मैंने कहा बिल भरो. क्या तुम्हारे पास पैसे हैं? बेटा जवाब देता कि आप अभी दे दीजिए. मैं आपको घर पहुंचते ही पैसे दे दूंगा. इस पर उसके पापा हंसते हुए कहते कि यह मजाक था.






अभी तक वीडियो पर कितने रिएक्शन आ चुके हैं? 


अभी तक इस क्यूट वीडियो को 70 लाख 40 हजार लोगों ने देख लिया है.  साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक और एक हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. इंस्टाग्राम यूजर भी कमेंट करके प्यारी-प्यारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा कि बच्चा कोशिश कर कि क्या जवाब दे. दूसरे ने लिखा कि बच्चे बहुत प्यारे होते हैं, मेरा बेटा भी अपने पैसे से मुझे गिफ्ट देता है. यह सही भी है कि बचपन से पैसे की अहमियत बताई जाएं. बच्चे का दिल बहुत प्यारा है.


यह भी पढ़ें- 


Watch: मां-बेटे के इस Viral Video को देख आप भी बोलेंगे- So Sweet...


Shocking: मगरमच्छ पर भोंकने लगे नादान कुत्ते, अगले ही पल बदल गया सारा खेल