Crocodile And Dog Fight: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के कई शानदार वीडियो शेयर होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जबकि कुछ वीडियोज़ को देखकर काफी हैरानी होती है. ऐसे वीडियोज़ को देखकर ऐसा लगता है कि क्या ये भी मुमकिन है. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप पानी के सिकंदर को डर के मारे भागते हुए देखेंगे. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो कुत्तों (Dogs) ने एक मगरमच्छ (Crocodile) पर भोंकना शुरू कर दिया और उसके मगरमच्छ चुपचाप पानी में घुस गया.






चलिए आपको इस दिलचस्प वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक मगरमच्छ को पानी के नजदीक सड़क पर देख सकते हैं. इतने में ही, दो कुत्ते मगरमच्छ के पास चले जाते हैं और भोंकना शुरू कर देते हैं.


कुत्तों से डरा मगरमच्छ!


आप वीडियो में देख सकते हैं कि बेखौफ कुत्ते खूंखार मगरमच्छ के ऊपर जोर-जोर से भोंक रहे हैं. हैरानी तो मगरमच्छ को देखकर होती है, जो चुपचाप पानी के अंदर चला जाता है. वीडियो में आप कुत्तों के मालिक को भी चिल्लाते हुए सुन सकते हैं.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर bestinlnature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 18 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. 25 हजार से ज्यादा इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Pink Diamond: अंगोला में मिला दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा, इसकी कीमत का अंदाजा लगाना भी है मुश्किल


ये भी पढ़ें- Watch: साइकिल से गिरने के बाद नाचने लगा ये नन्हा बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल