Trending Video: सोशल मीडिया पर ऐसी अजीबोगरीब चीज़ें देखने-सुनने को मिलती हैं कि अगर उनके वीडियो न देखे जाएं तो कानों पर विश्वास कर पाना कठिन हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क के किनारे एक सुंदर घर बना दिखाया गया, जिसमें उस घर की मालकिन घुसती दिखाई देती है.


ट्विटर कर शेयर किए गए इस वीडियो (Twitter Video) में आप एक सुंदर डिजाइन का घर बना हुआ देखेंगे, जिसकी लोकेशन की सही-सही जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है. वीडियो देखकर आप हैरान हो जायेंगे ये जानकर कि ये घर किसी इंसान का नहीं बल्कि एक जानवर का है. झूठ नहीं सच, आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.


वीडियो देखें:


 






बिल्ली का है ये सुंदर घर


वीडियो देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह गईं होंगी. आपने सोचा भी नहीं होगा कि किसी जानवर का घर भी बाहर से इतना सुंदर और आकर्षित दिख सकता है. जैसा कि आपने वीडियो में देखा कि ये घर एक बिल्ली का होता है. वीडियो में एक काले रंग की बिल्ली को इसमें प्रवेश करते देखा जा सकता है. बिल्ली का ये घर मेन एंट्रेंस गेट के साथ एक मानव घर जैसा दिखता है. दो अलग गेट, एक बालकनी, तीन छोटी-छोटी खिड़कियां और एक छत के चित्र के साथ, ये घर बिलकुल आलीशान दिखता है.


वायरल हुआ बिल्ली के घर का वीडियो


वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 35 हजार से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. पोस्ट को करीब 4100 यूजर्स ने री-ट्वीट भी किया है. बिल्ली के घर का ये वीडियो (Cat House Video) यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Funny Video: आदमी की अजीबोगरीब Hairstyle देखकर डर गया बंदर, देखिए ये मजेदार वीडियो


बंदर को धोबी की तरह कपड़े धोते देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखिए ये मजेदार Video