Indigo flight News: हवाईजहाज में बैठना सभी का सपना होता है. हर शख्स यह चाहता है कि वह जीवन में कम से कम एक बार तो हवाई जहाज की यात्रा करे. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता, वजह है हवाई जहाज का महंगा किराया. अब किराया महंगा होगा तो जाहिर सी बात है आपको सुविधाएं भी ज्यादा मिलेगीं. लेकिन इस बार इंडिगो फ्लाइट में ऐसा नहीं देखा गया है. इंडिगो फ्लाइट अक्सर अपनी कमियों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. कभी प्लेन की खराबी को लेकर तो कभी अपनी खराब सुविधाओं को लेकर. अब इस बार भी इंडिगो प्लेन के अंदर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


दरअसल, इंडिगो फ्लाइट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन में बैठने की दो सीटों से कुशन नदारद है यानी गायब हैं. ऐसे में कोई इन पर बैठ कर तो जा ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग इंडिगो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.इससे पहले भी कई बार इंडिगो की खराब व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं. Yavanika shah नाम के एक्स अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया... "  बहुत अच्छे इंडिगो, मुझे आशा है कि हम सुरक्षित लैंड तो कर जाएंगे. यह फोटो बेंगलुरु से भोपाल के लिए आपकी उड़ान संख्या 6E 6465 की है. इसके बाद लोगों ने इंडिगो को ट्रोल करना शुरू कर दिया.






यूजर्स कर दे रहे हैं अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरों पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा कि इंडिगो वाले सफर के साथ साथ एक्यूप्रेशर का भी मजा दे रहे हैं.एक और यूजर ने लिखा कि यात्री यहां की सीट उठा कर ही ले गए हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, इस स्पेशल सीट के लिए मुझे कितना किराया देना होगा.


इंडिगो ने किया रिएक्ट


इंडिगो ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह सब प्लेन की साफ सफाई के लिए किया गया था. जिन यात्रियों की यह सीट थी उन्हें पहले ही बता दिया गया था. इंडिगो अपने यात्रियों की सुविधा एंव स्वच्छता को ध्यान में रखकर उन्हें बेहतर यात्रा करवाने की कोशिश करता है.


यह भी पढ़ें: Video: बिहार के लोगों का ये है एनर्जी ड्रिंक, पीते ही आ जाती है ताकत, जानें फुल रेसिपी