Indian Tourists In Thailand Viral Video: भारत से बहुत से लोग दुनिय के अलग-अलग देशों में घूमने जाते है. लोग अपनी सहूलियत और अपने मूड़ के हिसाब से घूमने का प्लान बनाते हैं. कोई ठंडी जगह जाता है. तो कोई समुद्र के किनारे. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जगहें, अलग-अलग तरह के देश पसंद होते है. थाईलैंड भी ऐसा देश है जहां बहुत से भारतीयों को जाना पसंद होता है. साल 2024 की बात की जाए तो 21 लाख से भी ज्यादा भारतीय लोग थाईलैंड घूमने गए.
जो कि साल 2023 के मुकाबले 30% ज्यादा है. एक बात यह भी है कि बाकी देशों के मुकाबले थाईलैंड सस्ता भी पड़ जाता है. भारत से थाईलैंड गए टूरिस्ट इस तरह की हरकत कर देते हैं. जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां शराब पीकर भारतीय टूरिस्ट बीच पर ही सोते दिखाई दे रहे हैं.
थाईलैंड बीच पर शराब पीकर सो गए भारतीय
भारत से लाखों की संख्या में पर्यटक थाईलैंड घूमने जाते हैं. थाईलैंड में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगह है. लेकिन जो भी थाईलैंड जाता है वह थाईलैंड का पटाया बीच जरूर घूम आता है. लेकिन अक्सर भारतीय जहां जाते हैं. वहां अपनी छाप जरूर छोड़कर आते हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मी शुरू होते ही दौड़ने लगा है मीटर, जान लीजिए बिजली बिल कम करने के ये टिप्स
ऐसा ही कुछ हो रहा है वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां पटाया बीच पर बहुत से भारतीय पर्यटक नजर आ रहे हैं. यह सभी पर्यटक बीच पर शराब पी रहे हैं. और शराब पीने के बाद वहीं बोतलें फेंक कर वहीं सो गए हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय पर्यटकों की इस तरह की हरकत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड के अलावा कैसे मिलता है सस्ता या मुफ्त इलाज, मिडिल क्लास के लिए हैं ये विकल्प
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thaiexplorelife नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को तकरीबन 50,000 के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इसको लेके लोगों के काफ़ी कमेंट पर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' क्या वहां आस-पास कोई रेलवे स्टेशन है?' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं कैलिफोर्निया से पटाया आया हूं, तो मुझे यह देखकर लगा कि मैं दिल्ली में हूं.'