कहते हैं किसी व्यक्ति के संस्कार बहुत बड़ी चीज होती है. इंसान कहां से आया है. वह किस संस्कृति का है. उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. अक्सर लोग विदेश में जाकर विदेशी संस्कृति में ढल जाते हैं. और अपनी संस्कृति भूल जाते हैं.  लेकिन ऐसा शायद सही नहीं है. लेकिन भारतीयों के बारे में कहा जाता है कि वह कहीं भी जाएं अपनी संस्कृति से मुंह नहीं मोड़ते.  दुनिया में भारतीय कहीं भी रहें. अपनी संस्कृति को नहीं भूलते. इसका ही एक उदाहरण इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

  


 जय श्री राम कहकर छात्र ने छुए विदेशी टीचर के पैर 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह ब्रिटेन में एक यूनिवर्सिटी की कॉन्वोकेशन सेरेमनी यानी दीक्षांत समारोह का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का अपनी डिग्री लेने स्टेज पर जाता है. स्टेज पर पहुंचते ही वह जय श्री राम का नारा लगाता है. इसके बाद वह अपने टीचर के पास जाता है  डिग्री लेने से पहले वह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेता है. वीडियो ब्रिटेन की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. 


लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Meghupdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है 'अपनी जड़ों, मूल्यों और संस्कृति पर गर्व करें - ब्रिटेन के लीसेस्टर में दीक्षांत समारोह में छात्र ने शिक्षक के पैर छुए और 'जय सिया राम' का नारा लगाया.' इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख के करीब बार देखा जा चुका है. 






लोग कर रहे हैं तारीफ


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह देखकर अच्छा लगा कि युवा पीढ़ी के हिंदू भी अपनी अद्भुत जड़ों, मूल्यों और संस्कृति पर गर्व कर रहे हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ऐऐसे लोगों से ही धर्म और देश का मान है.'


यह भी पढ़ें: बीटेक कर चुकी लड़की के पानीपुरी बेचने के तरीके से इंप्रेस हुए आंंनद महिंद्रा, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर की तारीफ