Trending Video: इंसान चाहे मिडिल क्लास हो या फिर करोड़पति. अगर अपनी किसी चीज को कोई नुकसान पहुंचता है तो दोनों तबकों के लोगों को दुख बराबर होता है. अब रोहित शर्मा को ही ले लीजिए, जहां उनकी कार पर हल्का सा डेंट लगने के बाद उनके चेहरे के भाव देखने लायक थे. भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित अपने छोटे भाई विशाल शर्मा को डांटते नजर आ रहे हैं,  लेकिन ये डांट कोई गुस्से वाली नहीं बल्कि मजाकिया अंदाज में है, जिसे देखकर फैंस भी मुस्कुरा रहे हैं.

रोहित शर्मा के भाई ने कार पर लगा दिया डेंट

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि रोहित शर्मा जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम के स्टैंड का उद्घाटन करने के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तभी ये मजेदार वाकया हुआ. उसी दौरान पार्किंग में रोहित की कार में हल्का सा डेंट लग गया और ये डेंट किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने छोटे भाई विशाल ने गलती से कर दिया. इसके बाद रोहित ने बिना गुस्से के हंसते हुए अपने भाई को चुटकी लेते हुए हल्की-फुल्की डांट लगाई.

भाई को लगाई डांट

वीडियो में रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए भाई विशाल से पूछ रहे हैं कि ‘ये क्या है?’ विशाल थोड़े घबरा गए और बोले, 'रिवर्स', विशाल अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले रोहित ने तुरंत पूछा, 'किससे? तेरे से?' दोनों भाईयों के बीच की ये खट्टी-मीठी नोकझोंक कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और रोहित की सादगी और फैमिली बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा

यूजर्स भी ले रहे मजे

वीडियो को @Singh_Ro45 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोगों ने वीडियो को लाखों बार देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई पैसा तो पैसा होता है. मेहनत से आता है. अमीर हो या गरीब, पैसा किसी भी तरह से कमाओ, मेहनत तो लगती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गाड़ी पर डेंट किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं है.

यह भी पढ़ें: लोगों का नाच देखकर सांड को आ गया गुस्सा, फिर टेंट में घुसकर बना दिया भूत