Indian Army Rescue: भारतीय सेना (Indian Army) के जवान सीमा पर डटे रहकर दुश्मन से देश को बचाने के साथ ही देश के अंदर भी लगातार कई रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) को पूरा कर कई तरह से लोगों की जान बचाते नजर आते हैं. बीते लंबे समय से जहां जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं के बाद सेना ने सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है. वहीं हाल ही में वह सिंध नदी (Sind river) में फंसे कुछ लोगों का रेस्क्यू करती नजर आई.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय सेना के बचाव दल को सिंध नदी में फंसे कुछ लोगों का बचाव करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि सिंध नदी के बहाव के चपेट में आए एक वाहन में कुछ लोग फंसे हैं, जिन्हें बचाने का काम भारतीय सेना की एक बचाव टीम कर रही है.






भारतीय सेना की रिपोर्ट के अनुसार, चार लोग सोनमर्ग में पिकनिक मनाने आए थे. इस दौरान बालटाल के पास उनका वाहन सिंध नदी को पार करने की कोशिश करने के दौरान उसमें फंस गया. जिसके बाद भारतीय सेना की बचाव टीम ने उनकी मदद कर उन्हें बचा लिया.


भारतीय सेना (Indian Army) ने जानकारी दी है कि बालटाल-डोमेल (Baltal-Domel) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए तैनात भारतीय सेना की बटालियन के एक गश्ती दल ने वाहन को फंसा हुआ देखा. इसके बाद सेना की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने तेजी से रिस्पांस करते हुए एक रिकवरी वाहन को मौके पर भेजा और लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया.


इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर


National Herald Case: 'कांग्रेस डरी हुई क्यों है', नेशनल हेराल्ड पर देशव्यापी सत्याग्रह पर BJP का सवाल