सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया. दरअसल वीडियो एक गली का है जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. कैमरे में अचानक एक खौफनाक नजारा रिकॉर्ड हो जाता है. दो बच्चे तेज रफ्तार में बाइक भगाते हुए आते हैं और अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है. देखते ही देखते बाइक गली के किनारे लगे एक खंभे से इतनी जोरदार टकराती है कि उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. वीडियो देखने के बाद आपका भी कलेजा हिल जाएगा.
खंभे से टकराई बाइक और उड़ गए चिथड़े
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गली में सबकुछ बिल्कुल सामान्य चल रहा होता है. अचानक सीसीटीवी फ्रेम में बाइक तेजी से घुसती है. बाइक पर दो बच्चे बैठे होते हैं और रफ्तार इतनी तेज होती है कि बाइक संभालना उनके बस से बाहर हो जाता है. एक पल में ही बाइक बेकाबू होकर सीधा खंभे से जा टकराती है. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सहम गए और मदद के लिए दौड़े. इस दौरान बाइक के पुर्जे तक टूटकर सड़क पर बिखर जाते हैं. दोनों बच्चे हवा में उछलकर कुछ फीट दूर जा गिरते हैं और जमीन पर धड़ाम से टकराते हैं.
नाबालिग को क्यों पकड़ा दी चाबी? इंटरनेट पर छिड़ी बहस
बच्चों को बाइक चलाते वक्त रफ्तार का शौक चढ़ा हुआ था और इसी लापरवाही ने उन्हें हादसे की तरफ धकेल दिया. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त गली में कोई और राहगीर मौजूद नहीं था, वरना किसी और की जान भी जा सकती थी. फिलहाल बच्चों की हालत पर जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रहा है कि आखिर नाबालिग बच्चों को बाइक क्यों सौंप दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स बोले, जान जाने से अच्छा है एक टांग चली गई
वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई लोगों को खुश होना चाहिए, जान जाने से अच्छा है एक टांग चली गई. एक और यूजर ने लिखा...अब इन बच्चों की सरकारी नौकरी आसानी से लग जाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...और दो इन्हें चाबी.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स