एशिया कप में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. दुबई में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बुरी तरह बौखला गए. कुछ तो अपनी ही टीम पर भड़क उठे तो एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया प्लीज अगला मैच ही बॉयकट कर दो, वरना हम फाइनल तक नहीं पहुंच पाएंगे.
पाकिस्तानी फैंस का फूटा गुस्सा
मैच के बाद जब दुबई स्टेडियम के बाहर मीडिया ने फैंस की राय जानी तो कई पाकिस्तानी फैंस रोते-बिलखते नजर आए. एक युवक ने कहा हमसे तो स्कूल भी छूट गया और टीम भी हार गई, अब तो इंडिया ही हमारी मदद कर सकता है. प्लीज आप लोग बॉयकाट कर दो. एक और फैस ने गुस्से में कहा कि पाकिस्तान की टीम हर बार हारकर बेइज्जत होती है. अब तो क्रिकेट देखना भी शर्मिंदगी जैसा हो गया है.
सूर्य ने छक्का जड़कर दिलाई जीत
इस मैच में भारत को जीत के लिए 128 रन चाहिए थे, जो टीम ने 15.5 ओवर में हासिल कर लिए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया और मैदान से सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए. खास बात यह रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने तक की जरूरत नहीं समझी. यह नजारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए और भी शर्मनाक रहा.
सोशल मीडिया पर भी उड़ा पाक का मजाक
भारत की जीत की बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. पाकिस्तानी फैंस के वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान ने एक दम उनके एयर डिफेंस सिस्टम की तरह परफॉर्म किया. वहीं, एक और यूजर पाकिस्तानी फैंस का वीडियो देखकर लिखा कि पाक खिलाड़ियों से अच्छा तो यह फैन इंग्लिश बोल रहा है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ मैच नहीं था... बल्कि इंडिया ने वर्ल्ड को दिखाया कि हर मैदान में हम पाकिस्तान से ऊपर है. वहीं, एक और कमेंट में यूजर लिखता है कि हां हां पहले इंडिया को अब्बा जी बोलो, तब अगला मुकाबला बायकॉट करने की सोचेंगे. वहीं, एक और यूजर लिखता है कि यह न्यू वर्जन ऑफ- एकदम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए हो गया. एक यूजर तो पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए लिखता है कि भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.
ये भी पढ़ें: फरिश्ता बनकर पहुंचा डॉक्टर! बैंच पर बैठे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक तो डॉक्टर ने यूं बचाई जान- वीडियो वायरल