Trending Video: हाल ही में समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट में पहुंचे रणबीर इलाहबादिया की एक अश्लील बयानबाजी को लेकर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है. शो में आए एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद पुलिस ने रणबीर इलाहबादिया समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया है. अब ऐसे में समय रैना के शो पर भी खतरे की घंटी मंडरा रही है. जी हां, खबर है कि इंडिया गॉट लेटेंट शो अब बंद हो सकता है. लेकिन समय रैना के शो पर मुसीबत की कहानी रणवीर इलाहाबादिया की बयानबाजी के बाद से नहीं लिखी गई, इस शो पर मुसीबत के बादल की कहानी शो में आए एक कंटेस्टेंट ने बहुत पहले ही बयां कर दी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
समय रैना के शो को लगी इस शख्स की पनौती
दरअसल, समय रैना के शो पर कुछ दिनों पहले एक कंटेस्टेंट आया था, जिसने अपना इंट्रो देते हुए ये कहा था कि वह जहां जाता है उस जगह पर ताला लग जाता है. इस दौरान समय रैना के साथ शो पर राखी सावंत भी मौजूद थीं. कंटेस्टेंट ने कहा कि..."मैं पहले एक प्ले स्कूल में था तो वो स्कूल बंद हो गया, उसके बाद मैं जब दूसरे स्कूल में गया तो वहां भी ताले लग गए. इसके अलावा जिस कॉलेज में मैंने दाखिला लिया वो कॉलेज भी बंद हो गया. इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट ने कहा कि जिस कंपनी में मेरा प्लेसमेंट लगा था वो कंपनी तक बंद हो गई." जिसके बाद शो पर मौजूद सभी जज अपना सिर नीचे कर अफसोस मनाने लगे.
एमबीए चाय वाला का भी मास्टर निकला शो में पहुंचा शख्स
अब ऐसे में दावा किया जा रहा है कि समय रैना के शो को पनौती लग चुकी है. दावा है कि वह शख्स जिसके जाने से स्कूल, कॉलेज, कंपनी सब बंद हो गए उसके शो पर आने की वजह से ही ये सारा विवाद हुआ और अब शो पर खतरे की तलवार लटक रही है. शो के इस एपिसोड की यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कह रहे हैं कि इस शख्स ने तो एमबीए चायवाला को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस भाई को कोई बिग बॉस में भेजो यार. एक और यूजर ने लिखा...तो यह भाई एक मकसद के तहत शो में आया था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो एमबीए चाय वाले का भी मास्टर निकला.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो