IITian Baba IND vs PAK Champions Trophy Match: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं. इस महाकुंभ में इस बार बाबा और साधु संत भी वायरल हुए हैं.  इनमें जो सबसे ज्यादा फेमस हुए हैं. वह है IIT वाले बाबा. जिन्हें सोशल मीडिया पर IITian बाबा के नाम से भी जाना जाता है. बाबा आईआईटी बॉम्बे से पास आउट है.

अच्छी खासी सैलरी पैकेज की नौकरी छोड़कर साधु बने हैं,भगवा धारण किया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इन बाबा ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. और IITian बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात की भविष्यवाणी कर दी है. 

IITian बाबा बोले पाकिस्तान हराएगा इंडिया को

इस महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनकर उभरे IITian बाबा के कई बयान काफी वायरल हुए है. उन्होंने एक बयान दिया था कि साल 2024 का T20 वर्ल्ड कप उन्होंने ही जिताया था. उन्होंने ही रोहित शर्मा से कहा था किसे बोलिंग देनी है. अब बाबा ने नया क्लेम कर दिया है. क्लेम नहीं बल्कि उन्होंने प्रिडक्शन की है. अभय सिंह ग्रेवाल उर्फ IITian बाबा  ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान भारत को हराएगा.

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो हो रहा जमकर वायरल, गुस्से में उखाड़ दिया था माइक

बाबा ने ताल ठोक के प्रिडक्शन की है. इतना ही नहीं इन्होंने तो गहरा एनालिसिस करके यह भी बोल दिया है कि विराट कोहली बाकी खिलाड़ी बहुत कोशिश करेंगे टीम इंडिया को जिताने की लेकिन जिता नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर IITian बाबा का यह दवा या कहे प्रिडक्शन खूब वायरल हो रही है. 

शानदार फार्म में है टीम इंडिया

IITian बाबा की यह प्रिडक्शन लोगों को इसलिए भी नहीं पसंद आ रही है. भला टीम इंडिया पाकिस्तान से कैसे मैच हार सकती है. आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: लिफ्ट में महिला के कुत्ते से डरा बच्चा तो कर दी बुरी तरह पिटाई, लोग बोले- इसे तुरंत अरेस्ट करो

तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम वैसे ही कमजोर नजर आ रही है. तो वहीं टीम इंडिया तगड़े फॉर्म में, ऐसे में बाबा की यह प्रिडक्शन कि पाकिस्तान जीत जाएगी. काफी अटपटी और काफी अजीब लग रही है. 

यह भी पढ़ें: पांच मच्छर लाओ झोली भर पैसा ले जाओ, इस देश ने लोगों को दे दिया गजब का ऑफर