Trending video: जंगली जानवरों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, कुछ आपको हैरानी में डाल देते हैं तो कुछ वीडियो आपको दुखी कर सकते हैं. जंगल का एक ही नियम होता है, जो जानवर ज्यादा ताकतवर होता है वो बाजी मार ले जाता है. और जो जानवर कमजोर होता है वो जिंदगी की जंग हार जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप जो कि मगरमच्छ के चंगुल से बचने की कोशिश करता है और जान बचाकर निकल जाता है, अगले ही पल मगरमच्छ उसे अपने चंगुल में दबोच लेता है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप नदी किनारे मगरमच्छ की रडार में आ जाता है लेकिन वह मगरमच्छ को चकमा देकर वहां से भागने में कामयाब हो जाता है. लेकिन मगरमच्छ भी कहां हार मानने वाला था, मगरमच्छ अपना दिमाग लगा कर सांप का पीछा करता है और वह अपना शिकार करने में कामयाब भी हो जाता है.इन सब में सांप अपनी जिंदगी की जंग हार जाता है और मगरमच्छ सांप पर भारी पड़ जाता है.


देखें वीडियो


वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 3 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..मगरमच्छ इस धरती के सबसे खूंखार जानवर हैं. एक और यूजर ने लिखा...बेचारा सांप अपनी जिंदगी की जंग हार गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे यह वीडियो देखकर सांप के प्रति दया आ रही है.


यह भी पढ़ें: 'खुश नहीं हैं तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं', चीन की इस कंपनी ने एंप्लॉय के लिए शुरू की Unhappy Leave