कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 काफी चर्चा में रहा है. इस साल लॉकडाउन की वजह से कई लोग मानसिक रूप से परेशान भी रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियोज़ से लोगों के चेहरे पर हंसी आई है. इन वीडियोज़ ने ना सिर्फ लोगों को हंसने का मौका दिया है बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय भी रहा है. आइए, जानते हैं उन्हीं चुनिंदा वीडियोज़ के बारे में जो इस साल सबसे ज्यादा वायरल हुआ है.


'रसोड़े में कौन था' 


20 अगस्त 2020 को म्यूजिशियन यशराज मुखाटे ने फेमस टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' का छोटा सा क्लिप रिमिक्स कर उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. यशराज का ये वीडियो रातोंरात लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. देश-विदेश के लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा. बता दें कि इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. वीडियो में 'कोकिलाबेन' अपने दोनों बहुओं से बातचीत करती नज़र आती हैं. साथ ही वे 'राशि' को डांटती भी दिखाई देती हैं. बता दें कि इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शेयर किया था.



कर्नाटक के अस्पताल का एक वीडियो हुआ वायरल


कोरोना वायरस से इस साल लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कई लोग अब भी अस्पतालों के बिस्तरों पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ हैं. इसी बीच कर्नाटक के बिल्लारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा. दरअसल, इस अस्पताल में कोरोना के कुछ मरीज भर्ती थे, जिन्होंने मिलकर एक डांस परफॉर्म किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लाखों लोगों ने ख़ुशी जाहिर की. उनका मानना था कि कोरोना काल में जहां कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा, ऐसे समय में ये वीडियो देखकर बेहद ख़ुशी हो रही है.



इटली का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा


कोरोना महामारी के दौरान एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ. ये वीडियो इटली का है जहां कुछ परिवार आइसोलेशन में अपना समय काट रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों ने अपने बालकॉनी को स्टेज में बदल दिया. देखते ही देखते सभी अपने-अपने बालकॉनी में आ गए और गाने-नाचने लगे. वहीं, कुछ परफॉरमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.




ये भी पढ़ें :-


दादा बने मुकेश अंबनी | अंबनी परिवार के वारिस की एंट्री | सलमान खान का सरदार लुक


Andhra Pradesh के Eluru में सामने आई रहस्यमय बीमारी, लोगों के खून में मिला Nickel और Lead | Uncut