Andhra Pradesh के Eluru में सामने आई रहस्यमय बीमारी, लोगों के खून में मिला Nickel और Lead | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 09:01 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के एक शहर Eluru में एक नई बीमारी समाने आई है जिसने 500 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है. मेडिकल रिपोर्ट में संक्रमित लोगों के खून की जांच में लेड और निकल पाए गए हैं.