Camel And ATV Accident: सोशल मीडिया पर हर रोज तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे होते हैं. इनमे कुछ वीडियो दुर्घटना से संबंधित भी होती हैं. इसमें अधिकतर कार, बाइक या रोड रेज से जुड़ी घटनाओं के वीडियो होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ATV बाइक और ऊंट के टक्कर की एक वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए आपको इस वीडियो से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं.


बाइक और ऊंट की हुई टक्कर?


इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के अलीबाग का बताया जा रहा है. जहां पर  लापरवाही बरतने की वजह से ये हादसा हुआ है. गरीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ. हालांकि, लापरवाही बरतने की वजह से 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


 






क्या है पूरा मामला..


वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट के किनारे बहुत सारे पर्यटक घूम रहे हैं. वहीं, समुद्र तट के ठीक सामने ATV बाइक किराये पर मिलती है और ऊंट की सवारी भी करवाई जाती है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ATV बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ऊंट को टक्कर मार देती है. आगे आप वीडियो में देखेंगे की जिस ऊंट में ATV बाइक टकराती है उस पर यात्री बैठे हुए थे. ठोकर लगते ही ऊंट गिर पड़ता है. इसके तुरंत बाद ऊंट उठकर खड़ा होता है और पीठ पर बैठे यात्री को लेकर भागने लगता है. टक्कर लगते ही ATV बाइक पर बैठी महिला भी गिर जाती है. 


घटना पर पुलिस ने लिया संज्ञान 


पुलिस ने बताया की इस घटना को लेकर उन्हें जानकारी मिली है और उन्होंने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा (279,188 और 366) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं. ऊंट को मामूली चोट आई है. लेकिन ये पहली बार नहीं था, जब समुद्री तट किनारे इस तरह की घटना घटी हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं यहां हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- बर्फ के बीच गुजरती रेल के नजारों के फैन हो गए केंद्रीय मंत्री, कश्मीर की मनमोहक बर्फबारी का शेयर किया वीडियो