Meerut Farmer News: मेरठ में भारतीय किसान यूनियन और गंगानगर थाना पुलिस के बीच शुरू हुआ संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाकियू नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गंगानगर थाने के बाहर अपनी गिरफ्तारी को लेकर डेरा डाल दिया है.पुलिस को भाकियू कार्यकर्ताओं को थाने में घुसने से रोकने के लिए थाने के मेन गेट पर ताला डालना पड़ गया. कई थानों की फोर्स मौके पर है और किसानों से हुई दो दौर की वार्ता विफल हो गई है.भाकियू के आंदोलन को देखते हुए चार सर्किल के सीओ, पांच थानों हस्तिनापुर, मवाना, इंचौली, भावनपुर, गंगानगर थाने की फोर्स ने मौके पर डेरा डाल रखा है.क्यूआरटी को भी मौके पर बुला लिया गया है.पुलिस अधिकारी भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने पर जुटे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने इंस्पेक्टर गंगानगर थाना कुलदीप सिंह को चेतावनी दी है कि या तो गिरफ्तार कर लो या दूसरा मुकदमा लिख लो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं की गिरेबान पर हाथ मत डालना, वरना कुछ ही देर में पता चल जाएगा, एडीजी से बात करेंगे और गेट भी खुलेगा.भारतीय किसान यूनियन के हंगामे को देखते हुए एसपी देहात कमलेश बहादुर भी मौके पर डेरा डाले हैं.उनका कहना है कि बातचीत जारी है और जल्द ही समाधान निकल जाएगा. दरअसल, भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि थाने के अंदर बैठकर बात होगी और वादाखिलाफी करने वालों पर भी एक्शन होना चाहिए, और बाइक सीज करने वाले दरोगा पर भी.



क्या है पूरा मामला
20 जनवरी को भाकियू के एनसीआर महासचिव नरेश मवाना का भतीजा पड़ोसी की बाइक लेकर दवाई लेने गया तो कागजात पूरे ना होने पर दरोगा प्रशांत कुमार ने बाइक सीज कर दी, नरेश ने इसकी जानकारी पुलिस पुलिस अधिकारियों को दी तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो बुधवार को बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता गंगानगर थाने पहुंच गए और कई घंटे खूब हंगामा किया, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बिना जुर्माना वसूले बाइक छोड़ दी, जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ता चेतावनी देकर चले गए.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो बिगड़ी बात
जैसे ही भाकियू कार्यकर्ताओं को पता चला कि बुधवार रात को हुए प्रकरण के पुलिस ने कई भाकियू नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तो इससे नाराज बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने गंगानगर थाने पहुंच गए. इससे पहले ही कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई और कई सर्किल के सीओ. पुलिस ने गंगानगर थाने के मेन गेट पर ताला डाल दिया ताकि भाकियू कार्यकर्ता थाने में डेरा ना डाल सकें.भाकियू कार्यकर्ता अब ट्रेकर ट्रॉली लेकर पहुंच गए और थाने के बाहर ही डेरा जमा लिया है.भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब मुकदमा दर्ज कर लिया है तो उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए, हम अपनी गिरफ्तारी देने ही यहां आए हैं.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: 'व्यासजी के तहखाने' में पूजा के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती, आज होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग