आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं. कभी कोई मजेदार वीडियो, तो कभी कोई हैरान कर देने वाली तस्वीर. लेकिन इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों को धोखा देने वाली तस्वीर खूब चर्चा में है. इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और दिमाग पर जोर डालकर इसमें छिपी संख्या खोजने की कोशिश कर रहे हैं.
वायरल हो रहा ऑप्टिकल इल्यूजन
ऑप्टिकल इल्यूजन दरअसल एक तरह की तस्वीर या पैटर्न होता है जिसमें हमारी आंखें कुछ और देखती हैं लेकिन असली चीज कुछ और होती है. पहली नजर में यह तस्वीरें बिल्कुल उलझी हुई या बेमतलब लगती हैं. लेकिन जब आप ध्यान से देखते हैं, तो इसमें कोई खास पैटर्न, नंबर, या चीज छिपी होती है. ब्रेनी बिट्स हब नाम के एक पेज ने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में ब्लैक एंड वाइट (काले और सफेद) रंग का पैटर्न बनाया गया है. पहली बार देखने पर यह केवल डिज़ाइन जैसा लगता है, लेकिन असल में इसके पीछे एक संख्या छुपी हुई है.
क्यों होते हैं ऑप्टिकल इल्यूजन जरूरी?
अब सवाल यह उठता है कि लोग आखिर इन तस्वीरों को देखकर इतना एक्साइटेड क्यों हो जाते हैं? असल में, ऑप्टिकल इल्यूजन केवल मजेदार ही नहीं बल्कि दिमागी कसरत भी होते हैं.
ये हमारी आंखों और दिमाग दोनों को एक्टिव रखते हैं.
ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाते हैं.
छोटी-छोटी बारीकियों पर नजर डालने की आदत डालते हैं.
हमारी सोचने और समझने की शक्ति तेज करते हैं.
यानी यह केवल टाइम पास नहीं बल्कि एक तरह की मानसिक जिम्नास्टिक है.
अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं मजेदार क्विज
यह ऑप्टिकल इल्यूजन केवल बड़ों के लिए नहीं है. बच्चे भी इसे हल करके मजा ले सकते हैं. ऐसे पजल्स से बच्चों की सोचने की क्षमता और अवलोकन करने की शक्ति बढ़ती है. वहीं बड़े लोग इसे हल करके तनाव से थोड़ी देर के लिए छुटकारा पा सकते हैं. टीम बिल्डिंग (टीम बनाने वाली एक्टिविटी) के तौर पर भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे कि अगर आप ऑफिस में हैं और टीम को थोड़ा मजेदार टास्क देना चाहते हैं, तो ऐसी पहेली दिखाकर सबको शामिल कर सकते हैं.
ये रहा जवाब
आखिर में क्या आपको वो संख्या दिखी जिसके लिए ये सारी मगजमारी की जा रही है? अगर आप अपनी आंखों को थोड़ा सा बंद करेंगे और गौर करके देखेंगे तो आपका यह खुफिया संख्या आसानी से दिख जाएगी. अगर आपसे नहीं हो पा रहा है तो आइए आपको बताते हैं कि इस तस्वीर में छिपी उस संख्या का राज क्या है. चलिए उठाते हैं पर्दा. दरअसल, इस तस्वीर में छिपी संख्या 387695 है. अगर आपने इसे खोज लिया था तो आपको बधाई, बाकियों को आगे के लिए शुभकामनाएं. हम आपके लिए ऐसे क्विज लाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना