मां बनना हर महिला का सपना होता है. शादी करके जब लड़की पहली बार ससुराल जाती है तो उसकी ख्वाहिश ये होती है कि उसकी गोद में भी एक नन्ही सी जान खेल जिसे उसने खुद पैदा किया हो. लेकिन जरूरी नहीं कि हर लड़की की ये ख्वाहिश पूरी हो पाए. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें कभी मां नहीं बनने वाली महिला के सामने जब उसका पति एक नन्ही सी जान को गोद लेकर घर पहुंचा तो उसका रिएक्शन देख पूरा सोशल मीडिया रोने लगा. वीडियो देखने के बाद आपकी भी आंखें हो नम हो जाएंगी.
मां नहीं बन सकती थी बीवी, अचानक गोद में बच्चा लिए पहुंच गया शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी के लिए वो तोहफा लेकर आता है जिसकी उम्मीद हर उस बीवी को होती है जो कभी मां नहीं बन सकती. वीडियो में पति एक छोटी सी जान यानी की नन्हें से नवजात को गोद में लेकर आता है. पत्नी उस शख्स की एक कमरे में कुछ काम कर रही होती है. पति के कदमों की आहट सुनकर वो जैसे ही बाहर आती है वैसे ही बच्चे को देखकर वो काफी इमोशनल हो जाती है और मुंह छिपाकर रोने लगती है, जिसके बाद पति उसे बच्ची थमाकर कहता है कि रखो ये तुम्हारे लिए ही है.
खुशी से झूम उठे दोनों, भावुक कर रहा पल
जैसी ही पत्नी उस बच्चे को गोद में लेती है वैसे ही पति भी इमोशनल हो जाता है और बच्चे को बार बार चूमने लगता है. उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता और वो कभी बच्चे को चूमता है तो कभी अपनी बीवी को चूमता है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी भावुक हो गए हैं और तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को ronymatubber10 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लेकिन मैं तो अभी तक सोच रहा हूं कि इतनी जल्दी और बगैर बीवी के इसे बच्चा मिल कैसे गया. एक और यूजर ने लिखा...असली मर्द है, क्या ही शानदार तोहफा अपनी बीवी के लिए लेकर आया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये रील वाला एरा है भाई यहां कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां