सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी ऐसा नहीं है जो लोगों की नजरों से छिपा हो, हर खबर और हर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होती है और इनमें से कई वीडियो खूब वायरल भी हो जाते हैं. आए दिन खतरनाक जानवरों के वीडियो भी यहां शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग सहम जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा को वन विभाग की टीम पकड़ रही है, हैरानी की बात ये है कि ये विशालकाय कोबरा एक फैमिली के बेडरूम में घुस गया था. 

देखते ही सहम गए लोगअब बेडरूम में कोई छिपकली दिख जाए तो लोगों की सांसें अटक जाती हैं, लेकिन अगर इतना बड़ा किंग कोबरा बेडरूम में घुस जाए तो हार्ट अटैक होना पक्का है. बेडरूम में घुसे इस खतरनाक सांप को देखकर लोगों के होश उड़ गए, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया. 

वन विभाग के अधिकारी ने शेयर किया वीडियोआईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि ये खतरनाक कोबरा 14 फीट लंबा है. अधिकारी ने बताया कि वक्त रहते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके चलते किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा. ये काफी कमाल का जानवर है. 

यूजर्स ने थाम लिया दिलइस खतरनाक वीडियो को देखकर यूजर्स का कलेजा भी सहम गया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस विशाल कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बधाई दी, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वो वीडियो देखकर ही डर गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे सामने से देखते ही हार्ट अटैक आ सकता है. ज्यादातर लोग इस सांप के पकड़े जाने की लोकेशन सोशल मीडिया पर पूछने लगे. एक यूजर ने लिखा कि इन सांप महाराज को दूर से ही प्रणाम... वहीं बाकी यूजर्स का भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें - सीनियर को नहीं बोला 'मैम' तो मिली अनोखी सजा! बॉस ने 100 बार लिखवाई ऐसी बात, रह जाएंगे हैरान