सीनियर को नहीं बोला 'मैम' तो मिली अनोखी सजा! बॉस ने 100 बार लिखवाई ऐसी बात, रह जाएंगे हैरान
लेकिन कैसा हो कि यही स्कूल वाली सजा आपको कोई जवानी में दे दे. ऐसा ही कुछ हुआ एक कर्मचारी के साथ, जहां कथित तौर पर अपनी सीईओ को मैम ना कहने पर अनोखी सजा दी गई.
बता दें कि एक सीईओ ने कथित तौर पर एक कर्मचारी को मैम शब्द के बिना संबोधित करने की सजा के तौर पर 100 बार मैं आपको आपके नाम से नहीं बुलाऊंगा लिखने के लिए मजबूर किया.
रेडिट यूजर ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें कंपनी में काम करने वाले एक दोस्त की घटना का जिक्र किया गया है, जिसमें इसे काफी हैरान और चौंकाने वाला बताया गया है.
चैट में एक शख्स अपने दोस्त को पूरी कहानी बयां कर रहा है. जिसमें वो कहता है कि कैसे कंपनी के एक सेक्शन में जूनियर और सीनियर के बीच माहौल बिगड़ गया.
आगे उसने कहा कि जूनियर को सीनियर ने मैम ना कहने पर सजा सुनाई, जिसमें 100 बार लिखवाया गया...मैं आपको आपके नाम से नहीं बुलाऊंगा
यूजर ने सीईओ के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, वह उसे निजी तौर पर भी चेतावनी दे सकती थी. इसके बजाय, सीईओ ने कथित तौर पर कर्मचारी को दिन के अंत तक ये सब लिखने को कहा.