भीषण गर्मी के चलते इंसान तो क्या जानवर भी बेहाल हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी अपने फायदे के लिए इन बेज़ुबानों को बेरहमी से इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बग्गी में बंधे दो घोड़ों में से एक गर्मी की तपिश सह न पाने की वजह से अचानक बीच सड़क पर गिरकर बेहोश हो जाता है. यह घटना देखकर जहां कुछ राहगीर रुकते हैं, वहीं जो दृश्य इसके बाद सामने आता है, उसने इंटरनेट पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

बीच सड़क बेहोश हुआ घोड़ा तो मालिक ने जड़े थप्पड़!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घोड़े का मालिक बिना किसी संवेदना के बेहोश पड़े जानवर के चेहरे पर जोर-जोर से थप्पड़ मारता है, ताकि वह होश में आए और फिर से खींचने के लिए तैयार हो जाए. कुछ वक्त बाद जैसे-तैसे घोड़ा खड़ा होता है और मालिक उसे फिर से बग्गी में बांध देता है, मानो वह कोई मशीन हो, जो बस चलते रहने के लिए बनी हो. इस दौरान पास खड़े कुछ लोग विरोध भी करते हैं, लेकिन मालिक की बेरुखी पर कोई असर नहीं पड़ता. ये शर्मनाक घटना कोलकाता की बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. Twitter, Instagram और Facebook पर #JusticeForHorse और #AnimalCruelty जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. लोग इस वीडियो का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हजारों लोगों ने इस कृत्य को 'पशु अत्याचार की पराकाष्ठा' बताया और मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर किस हद तक जानवरों को गर्मी में काम पर लगाया जा सकता है? क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं?

यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

यूजर्स ने किया रिएक्ट

खुद पेटा इंडिया ने वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वो जानवर है, उसमें भी जान है कुछ तो दया करता. एक और यूजर ने लिखा...घोड़े की जगह इसकी औलाद होती तब भी ऐसा ही करता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस शख्स को तो नर्क भोगनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह