Malappuram News: सड़क पर कुछ सेकंड की कभी-कभी जल्दबाजी जिंदगी और मौत के बीच की दूरी तय कर देती है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा केरल के मलप्पुरम जिले से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह भयानक टक्कर पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ रही थी. कार का ड्राइवर आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही वह सामने की लेन में निकलता है, उसी समय सामने से एक प्राइवेट बस आ रही होती है. अचानक दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो जाती है.

Continues below advertisement

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. गाड़ी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए. टक्कर के तुरंत बाद कार के इंजन से धुआं निकलने लगा, हालांकि राहत की बात यह रही कि गाड़ी में आग नहीं लगी.

हादसे में कार ड्राइवर की जान बची

घटना के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और उसकी मदद की. हादसे का मंजर इतना डरावना था कि वीडियो देखने वाले लोग भी हैरान रह गए. हादसे के बावजूद कार ड्राइवर की जान बच गई और उसे केवल चोटें आईं. मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि यह सड़क घुमावदार है और यहां पर कई बार तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो चुके हैं.