सास बहू से बोली : कितनी बार कहा है तुझे घर से बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो. 😡😡.आधुनिक बहू : लेकिन मां जी जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है? 😒.सास : तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा,माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर. 😂😁😂

प्यार में धोखा खाने के बाद 💔या फिर ब्रेकअप होने के बाद . 💔.अपने हाथ की नसें काटने के बजाए,लड़की के घर की बिजली या केबल सप्लाई काट कर देखो. 😜.कसम से दिल को बहुत सुकून मिलेगा. 😂😁😂

बहू के 1-2 अफेयर सुनकर पति ने जान दे दी. 😲.और 3-4 अफेयर सुनकर ससुर ने जान दे दी. 😳.लेकिन सास चुप रही, क्यों? 😒क्योकि सास भी कभी बहू थी. 😂😁😂

पति ने नई Car 🚗 खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए,.पति घर पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोलापति : डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया, 😜.बीवी दौड़ती हुई रसोई घर से बाहर आई और चिल्लाई : हाय हाय सासू मां को क्या हो गया? 😧सुबह तो अच्छी खासी थी. 😂😁😂

एक भिखारी को सड़क पर 100 रुपये का नोट मिला, 😑वह फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया, 😋13 हजार रुपये का बिल आया..उसने मैनेजर से बोला : पैसे नहीं है, 😲मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया, 😳.भिखारी ने पुलिस को 100 रुपये का नोट दिया और छूट गया. 😜.इसको बोलते हैं 'फाइनेंसियल मैनेजमेंट without MBA इन इंडिया'. 😂😁😂

यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

सास (दूल्हे से) : बाराती इतनी खुशी से पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं,😑😐.दूल्हा : क्योंकि मैंने उनको बोला है कि.दहेज के पैसे से सब का पुराना उधार चुकता कर दूंगा. 😂😁😂

लड़की ने घबराकर अपने मायके Phone 📱 किया.लड़की : मां, मेरी रात को उनसे लड़ाई हो गई. 😡.मां : कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है. 😊😌.लड़की : अरे वो सब ठीक है ये बताओ कि लाश का क्या करना है? 😲😳मां बेहोश 😂😁😂

यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो

एक सासू मां अपने तीनों दामाद का प्यार 💓 देखने के लिए नदी में कूद गई, 😜😜.पहले दमाद में तुरंत नदी में कूदकर सासु मां की जान बचा ली, 😊सासू मां ने खुश होकर उसे कार 🚗 गिफ्ट की,.दूसरे दिन फिर कूदी और इस बार दूसरे दामाद ने बचाया तो उसे बाइक 🚵 मिली,.तीसरे दिन फिर कूदी और इस बार तीसरे दामाद ने सोचा,साइकिल ही रह गई है क्या फायदा और फिर सासू मां डूब गई. 😲😳.अगले दिन उस दामाद को मर्सिडीज 🚘 मिली, कैसे? 😓😓ससुर ने दी. 😂😁😂

यह भी पढ़ें: डॉक्टर को संता ने बनाया बेवकूफ, खतरनाक चुटकुले पढ़ अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप