टीचर : पवन तुम क्लास में इतना शोर क्यों कर रहे हो?

पवन- क्योंकि, सावन का महीना पवन करे शोर.

टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जिसे बनाया तो आदमी ने है लेकिन वो वहां जा नहीं सकते.

पप्पू- टीचर, महिला शौचालय

टीचर बेहोश

लड़के के फोन में बैलेंस खत्म हो गयाउसने दोस्त के फोन से गर्लफ्रेंड को फोन कियालड़का – डार्लिंग मैंने लॉटरी में पेरिस जाने काटिकट जीता हैलड़की – याहू मजा आ गयालड़का – जानेमन मेरे साथ पेरिस चलोगीलड़की – हां हां बिल्कुल लेकिन आप बोलकौन रहे हैं लड़का बेहोश

संता एक डॉक्टर के पास गया और उससे पूछासंता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए.संता- ठीक है, तो चलिए.इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा.वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया!

वकील- तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई? महिला- जहर पीने से.वकील- फिर ये चोट के निशान कैसे हैं? महिला- पीने से मना कर रहे थे ना

पिता ने बेटे से कहा- लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना.लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा- पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा... साबुन दानी में साबुन... ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है

साली जी बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थीजीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करेंजीजा- क्यों क्या हुआ?साली- मैं जानना चाहती हूं किमेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं

यह भी पढ़ें: Viral News: 20 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, अपराधी पुलिस विभाग में ही ऑफिसर बन कर रहा था नौकरी