गुरुग्राम का नाम सुनते ही लोग उसे मिलेनियम सिटी कहकर बुलाते हैं. चमचमाती इमारतें, दफ्तरों की कतारें और हाईवे पर रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां इस शहर की पहचान हैं. लेकिन कल जो मंजर देखने को मिला, उसने इस पहचान को पूरी तरह उलट कर रख दिया. बस दो घंटे की बारिश और गुरुग्राम की सड़कें तालाब में बदल गईं. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत कई अहम मार्गों पर 20 किमी से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया. लोग घंटों तक गाड़ियों में फंसे रहे और सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्हें देखकर कोई भी कह देगा...ये गुरुग्राम नहीं, किसी फिल्म का सेट है जहां हकीकत से बड़ा ड्रामा चल रहा है.
गाड़ियों की लगी लंबी लंबी कतार
वायरल हो रहे वीडियो में जिख रहा है कि गाड़ियों की कतारें मीलों तक फैली हैं. जिन सड़कों पर लोग आम दिनों में 15-20 मिनट में पहुंच जाते थे, वहां 5-6 घंटे का वक्त लग गया. लोगों की हालत ऐसी थी कि कई ड्राइवर कार से उतरकर पानी में धक्के लगाते नजर आए. बच्चे स्कूल बसों में फंसे रहे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी जाम में परेशान होते रहे और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं भी लंबे समय तक ट्रैफिक में कैद रहीं. एक वीडियो में तो साफ दिख रहा है कि NH-48 पर गाड़ियां बिल्कुल रुकी हुई हैं और ड्रोन से लिया गया शॉट किसी नदी में तैरती नावों जैसा लग रहा है.
एक बारिश में खुली एनसीआर मैनेजमेंट की पोल
गुरुग्राम का ये जाम सिर्फ ट्रैफिक में फंसे लोगों की परेशानी नहीं दिखाता बल्कि ये बताता है कि देश के बड़े-बड़े शहर भी बुनियादी ढांचे की समस्या से जूझ रहे हैं. दो घंटे की बारिश ने मिलेनियम सिटी की पोल खोल दी है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार कितनी गंभीरता से कदम उठाता है या फिर अगली बारिश में लोग फिर से वही दर्द झेलने को मजबूर होंगे. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स रह गए दंग
वीडियो को @prerna_yadav29 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या बात है, धर्म के नाम पर वोट डालने का ही नतीजा है. एक और यूजर ने लिखा....इस जाम से निकलने में तो सालों लग जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये जाम नहीं कोई रैली लग रही है. किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा है.