Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के वीडियो (Viral Video) सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में पड़ जाते हैं. जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो (Stunt Video) की धूम देखने को मिल रही है. जिसे देख यूजर्स रोमांच से भरकर कई तरह के स्टंट करते नजर आते हैं. वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं जो यह बताते हैं कि जोश में आकर हमें होश क्यों नहीं खोना चाहिए.

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स के सिर पर स्टंट का भूत सवार देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स सड़क पर भरे बारिश के पानी पर तेजी से फुल स्पीड में बुलेट को दौड़ाते देखा जा रहा है. जो आगे जाकर ट्रक से टकरा जाती है.

वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स हवाबाजी दिखाने के चक्कर में बुलेट को तेजी से चलाता है. जिसे वह लास्ट मोमेंट पर कंट्रोल नहीं कर पाता और सीधे ले जाकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा जाता है. इस दौरान शख्स को भी जोरदार चोट आते देखी जा सकती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 6 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'भाई ये करना क्या चाहता था?'

यह भी पढ़ेंः बिलकुल अलग है एक हाथ वाला ये गोल-मटोल बंदर