Trending Video: महाकुंभ प्रयागराज में इन दिनों बड़े जोरों शोरों से चल रहा है. दूर दराज से लोग इस संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. गौतम अडानी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस मेले में स्नान करने पहुंचे. इन सभी के अलावा जिन और लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे चिमटे वाले बाबा, मोनालिसा, साध्वी हर्षा और आईआईटीयन बाबा. लेकिन अब महाकुंभ में हैरी पोटर ने भी एंट्री मार ली है, जहां हूबहू हैरी पोटर जैसा दिखने शख्स महाकुंभ में भंडारा खाते दिखा. जिसने भी देखा उससे रहा नहीं गया और लोग उसे हैरी पॉटर कहकर पुकारने लगे.

महाकुंभ में पहुंच गया हैरी पॉटर!

आपने हैरी पॉटर मूवी तो जरूर देखी होगी. उसमें अपनी सुपर पावर से सभी के छक्के छुड़ाने वाले हैरी पॉटर का किरदार डेनियल रेडक्लिफ ने निभाया था. बस अब हूबहू उनकी तरह दिखने वाला एक शख्स महाकुंभ में पहुंचा है, जहां वो भंडारे में मिलने वाले खाने के चटकारे लेते दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोगों को पहली नजर में धोखा हो रहा है और वो भंडारा खाते शख्स को डेनियल रेडक्लिफ समझ रहे हैं. हालांकि ये शख्स डेनियल रेडक्लिफ का हमशक्ल है.

भंडारा खाते दिखा डेनियल रेडक्लिफ का हमशक्ल

वीडियो की शुरुआत में ये शख्स हाथ में पत्तल लिए इसे चाटते हुए चटकारे लेता दिखाई दे रहा है. जब एक यूट्यूबर लड़की उसके पास पहुंचती है तो वो मुस्कुरा पड़ता है और शर्मा जाता है. आपको भी देखकर यकीन नहीं होगा कि कोई इतना डेनियल रेडक्लिफ की शक्ल का हमशक्ल हो सकता है. वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे महाकुंभ का हैरी पॉटर कह रहा है तो कोई शख्स के मजे लेते दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हैरी पॉटर से भी डुबकी लगाए बिना नहीं रहा गया. एक और यूजर ने लिखा....कुंभ का भंडारा हैरी पॉटर को यहां तक खींच लाया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हमशक्ल है भाई वो, परेशान मत करो किसी को.

यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...