John Ratcliffe: CIA डायरेक्टर पद के लिए जिस शख्स को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नामित किया था, उसे सीनेट ने मंजूरी दे दी है. यह शख्स जॉन रेटक्लिफ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के ठीक बाद ट्रंप ने रेटक्लिफ को CIA डायरेक्टर बनाने का एलान कर दिया था. अब जब सीनेट में इस सम्बंध में वोटिंग हुई तो रेटक्लिफ के पक्ष में 74 वोट आए, जबकि 25 सीनेटर्स ने उनके खिलाफ वोट डाले.
रेटक्लिफ पहले भी कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. ट्रंप के पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान वह नेशनल इंटेलिजेंस के चीफ थे. वह यूएस संसद का हिस्सा भी रह चुके हैं. अब वह दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. बता दें कि वह डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं.
कौन हैं जॉन रेटक्लिफ?रेटक्लिफ लॉ स्कूल से ग्रेजुएट हैं. साल 2004 तक उन्होंने एक वकील के तौर पर प्राइवेट प्रेक्टिस की. इसके ठीक बाद वह अमेरिकी राज्य टेक्सास के एक शहर 'हीथ' के मेयर चुने गए. साल 2004 से 2012 तक वह हीथ के मेयर रहे. इस बीच मई 2007 से अप्रैल 2008 के बीच वह 'ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास' के लिए यूएस अटॉर्नी के रूप में भी कार्यरत रहे.
साल 2014 में रेटक्लिफ यूएस संसद 'हॉउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव' के लिए चुने गए. साल 2020 तक वह इसके सदस्य रहे. इस बीच 28 जुलाई 2019 को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अगले नेशनल इंटेलिजेंस चीफ बनाने की इच्छा जताई हालांकि रिपब्लिकन सीनेटर्स में ही रेटक्लिफ का विरोध होने के चलते ट्रंप ऐसा नहीं कर पाए. कुछ ही महीनों बाद ट्रंप ने फिर से उन्हें इस पद के लिए नामित किया. 26 मई 2020 को उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के तौर पर शपथ ली. इस पद पर वह 8 महीने ही सेवा दे पाए. जो बाइडेन के अगले राष्ट्रपति बनने के साथ ही उनकी जगह एवरिल हेन्स को नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें...