इश्क का हफ्ता 7 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक लोगों को एक दूसरे के प्यार में डुबोए रखेगा. आज 10 फरवरी के दिन प्रेमी जोड़ा चाहे वो शादीशुदा हों या फिर गैर शादीशुदा, सभी टेडी डे मना रहे हैं. अब इस बहती गंगा में निब्बा निब्बी तो ना जाने कब से हाथ धो रहे हैं. बस इन्हीं लोगों के चलते इन दिनों सोशल मीडिया टेडी डे पर बने मीम्स से अटा पड़ा है जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार मीम.
टेडी डे को लेकर सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ चुकी है, जिसके बाद हर तरफ मीमर्स अलग अलग तरह की मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. दरअसल, टेडी डे पर पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को टेडी बियर देकर उसे खुश करता है और एक तरह से प्यार का इजहार करता है.
अगर टेडी डे पर लड़की डेटी बियर स्वीकार कर लेती है तो पुरुष के मन में उसकी पसंदीदा महिला को लेकर शादी तक के ख्यालात आने लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर टेडी डे को लेकर यह मीम खासा वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्जापुर के मुन्ना भैय्या को सीएम की बेटी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाया गया है. इस मीम में मुन्ना भैया सीएम की बेटी से कहते हैं कि जलवा है हमारा यहां. बस मीमर्स ने इस मीम को भी टेडी डे से जोड़कर मुन्ना भैया के फेस पर टेडी का चेहरा लगा दिया है.
इसी तरह सोशल मीडिया पर कई और दूसरे मीम भी टेडी डे को लेकर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इंटरनेट वेलेंटाइन वीक को लेकर फुल ऑन मजे में हैं. ट्विटर पर Teddy Day 2021 टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने इस टैग के साथ काफी सारे फनी मीम्स शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो