Humanity Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते देखे जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स काफी प्रभावित होते हैं. इन दिनों ऐसे वीडियो यूजर्स को लुभा रहे हैं, जो मोटीवेट करने के साथ ही कई यूजर्स को हिम्मत देने का काम करते हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल भी जीतते नजर आते हैं.

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो एक ही समय में यूजर्स को मोटीवेट करने के साथ ही उनका दिल पिघलाते हुए इंसानियत के जिंदा होने का सबूत पेश कर रहा है. वीडियो ने यूजर्स का दिल जीतने लिया है और हर कोई वीडियो में दिव्यांग शख्स की मदद कर रहे लोगों की सराहना कर रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स को प्रेरित करने का काम भी कर रही है.

वीडियो कर रहा मोटिवेट

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसमें एक दिव्यांग शख्स एक हाथ और पैर के नहीं होने के बाद भी दुनिया की सैर करते हुए देखा जा रहा है. इसे देख कई दिव्यांग यूजर्स और लोग प्रेरणा लेते हुए मोटीवेट होते नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि हर कोई इस शख्स को रियल लाइफ हीरे बता रहा है

बाइक सवार कपल ने की मदद

वहीं वीडियो में एक कपल को देखा जा रहा है, जो की बाइक से आगे जाते समय उस दिव्यांग शख्स की मदद के लिए उसकी साइकिल में लगे बास्केट में खाने का सामान रखते हुए देखा जा रहा है. इसने यूजर्स का दिल जीत लिया है. यूजर्स इसे शेयर करते हुए इंसानियत को जिंदा रखे हुए बाइक पर सवार कपल की सराहना करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Video: मालकिन ने रचाई नौकर से शादी