Virat Kohli ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए अवार्ड की घोषणा कर दी है. इस बार यह अवार्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिया गया है. कोहली को यह अवार्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन और टी20 वर्ल्ड कप में शानदर प्रदर्शन के लिए दिया गया है.


सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने यह अवार्ड जिम्बाब्वे के दिग्गज आलराउंडर सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को पछाड़कर हासिल किया है. विराट कोहली पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीते हैं. उन्होंने अक्टूबर महीने में कमाल की बल्लेबाजी की थी. इसी बैटिंग और टीम इंडिया के लिए उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है. वहीं कोहली ने इस अवार्ड के बाद कहा कि ‘मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे यह अवार्ड दिया गया’.


अक्टूबर में विराट ने किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ का पहली बार अवार्ड जीतने वाले विराट कोहली ने पिछले महीने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ 82 रनों की पारी खेली थी. विराट ने यह पारी उस वक्त खेली थी जब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाएगी. खुद विराट ने अपनी इस पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया था. इस पारी के अलावा विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी 62 रनों की दमदार पारी खेली थी.


वहीं उन्होंने अक्टूबर महीने के शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान गुवाहटी में 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी भी खेली थी. विराट ने अक्टूबर महीने में 205 के शानदार औसत से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150.73 का रहा था.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022 Semi Final: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के दौरान एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां


Sania Mirza and Shoaib Malik: खतरे में है सानिया-शोएब की शादी, पाकिस्तानी मीडिया में फैली अलग होने की अफवाह