Gymnastic Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर खेल से जुड़े कई वीडियो अक्सर ही सामने आते देखे जाते हैं. जिनमें खिलाड़ियों (Players) को अपने बेहतरीन हुनर का जलवा बिखेरते देखा जाता है. वहीं कई बार खिलाड़ियों का दांव उल्टा भी पड़ जाता है. ऐसे में उन्हें इससे अपनी गलती का पता चलता है और भविष्य में इसे ठीक करने की सीख भी मिलती है. ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक महिला को जिमनास्टिक के प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करते देखा जा रहा है. इस दौरान उसके कोच को भी उसकी मदद के लिए उसके पास ही खड़े देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने करतब की शुरूआत करते ही वह खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करती है. वहीं करतब के बीच में ही उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ जाती है.

पकड़ ढीली पड़ने से गिरी खिलाड़ी

वीडियो में नजर आ रहा है कि करतब दिखाने के दौरान खिलाड़ी जैसी ही प्लेटफॉर्म पर अपने हाथों के बल उल्टी खड़ी होती है, उसके एक हाथ की पकड़ ढीली पड़ जाती है और वह स्लिप कर जाती है. इस दौरान उसकी मदद कर रहे उस खिलाड़ी का कोच भी स्लिप होकर उस बार पर गिर जाता है. इस दौरान कोच खुद को संभाल लेते हैं और अपने पैर से खुद को बार पर लपेट कर आराम से उतरते नजर आते हैं.

वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान नजर आ रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स जिमनास्ट लड़की को बचाने के लिए कोच की सराहना करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख 12 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.

इसे भी पढ़ेंःVideo: प्यार में रैकून ने की जान लेने की कोशिश, बिल्ली ने अंत में ऐसे सिखाया सबक

Video: चूहे को निशाना बनाना बिल्ली को पड़ा भारी, छलांग लगाते ही लगी जोरदार चोट