Trending Video: फर्ज कीजिए कि आपकी शादी हुई है और आप अपने जीवन साथी के साथ शादी की पहली रात यानी सुहागरात को खास बनाने की पूरी प्लानिंग कर चुके हों. लेकिन आपके इन मंसूबों पर मेहमान पानी फेर दें तो आपको कैसे लगेगा. आपके अरमानों पर इस तरह पानी फिरेगा कि आप इसे जिंदगी भर भुला नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपको खामोश गाजीपुरी का वो शेर याद आ जाएगा जिसमें वो कहते हैं "नींद तो दर्द के बिस्तर पर भी आ सकती है, उनकी आगोश में सिर हो ये जरूरी तो नहीं" वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. जहां साथ जीने मरने की कसमें खाकर अपने खुश्क प्यार को नम करने आए एक शादीशुदा जोड़े को उनके बिस्तर से हटाकर मेहमानों ने वहां कब्जा जमा लिया, जिसके बाद दूल्हा दुल्हन की शक्लें देखने लायक थी.
मेहमानों ने खराब कर दी सुहागरात
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां शादी की पहली रात साथ गुजारने आए एक जोड़े के बिस्तर पर मेहमान सोए पड़े हैं. इतना ही नहीं, बेचारी दुल्हन को जमीन पर और दूल्हे राजा को कुर्सी पर बैठाया हुआ है. शादीशुदा ये जोड़ा जो सुहागरात पर एक दूसरे की बाहों में सिमटने के सपने देख रहा था वो अब अलग-अलग बैठकर नींद की उंग ले रहा है. मेहमानों ने भी गैरत की एफडी करवा ली है और दूल्हा दुल्हन के बिस्तर पर ऐसे सो रहे हैं जैसे आज से पहले कांटों के बिस्तर पर सोते आए हों. सुहागरात किसी भी शख्स का वो सपना होता है जिसे वो जिंदगी में अमूमन एक ही बार जीता है और फिर उसे इस रात का सुख कभी नहीं मिलता.
झपकियां लेता दिखा शादीशुदा जोड़ा
अब लोग सभी चीजों में दखल बयानी और दखल अंदाजी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई सुहागरात पर ही डाका डाल ले तो ये किसी के भी बर्दाश्त के बाहर हो सकता है. लेकिन ये शादीशुदा जोड़ा बेचारा इस तरह खामोश है जैसे मेहमानों का उधार लेकर शादी करके बैठा हो. दुल्हन जमीन पर बैठी झपकियां ले रही है तो वहीं दूल्हा भी मदहोश अपनी ही नींद में डोलता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..बेशर्म रिश्तेदार. एक और यूजर ने लिखा...लगता है भाई ने रिश्तेदारों से उधार लेकर ब्याह रचाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..बड़े बेशर्म लोग हैं भाई.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल