Trending Video: गांव की एक शादी में दूल्हा ऐसा इतराया जैसे बारात बुलेट पर नहीं, प्राइवेट जेट में आई हो. स्टेज पर खड़े हो ऐसा रौब झाड़ रहा था जैसे बगल में दुल्हन नहीं, कोई सलामी देने वाली कनीज खड़ी हो. पैर छूने के लिए दुल्हन झुकी, तो जनाब अकड़ के ऐसे खड़े हो गए जैसे किसी रियासत के नवाब हों. ऊपर से माला पहनाने का स्टाइल भी देखो.. जैसे शादी नहीं, भंडारे में प्रसाद बांट रहे हों. शादी में दूल्हा इतराता है, लेकिन इतराना एक हद तक ठीक है, ज्यादा अकड़ फिर ओवर एक्टिंग बन जाती है और बदला सीधा नीले ड्रम में सीमेंट घोलकर लिया जाता है.
दूल्हे ने दिखाई दुल्हन को अकड़, लोग बोले नीला ड्रम याद है या नहीं?
गांव की एक देसी शादी इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह प्यार मुहब्बत नहीं, दूल्हे की 'अकड़' है. वीडियो में शादी का स्टेज मानों जैसे किसी फिल्म का सीन बन गया हो, जहां दूल्हा खुद को राजा बाबू समझ बैठा है. स्टेज पर दुल्हन जैसे ही पैर छूने को झुकी, जनाब ने ऐसा रौब झाड़ा कि मानो दूल्हा नहीं कोई मुगल शहंशाह हो. दूल्हा अपने हाथों को एकदम राजसी ठाठ में बांधे खड़ा हुआ है. ये तो कुछ नहीं, अगला सीन और भी जोरदार था. दुल्हन को खड़ा कर दूल्हा खुद कुर्सी पर बैठ गया, वो भी पैर पर पैर चढ़ाकर और कैमरा वाले से अपनी फोटो निकालने के लिए कहने लगा.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने भी लिए जमकर मजे
दूल्हे राजा का माला पहनाने का स्टाइल भी एक दम निराला था. माला पहनाई नहीं, बल्कि ‘फेंकी’ गई जैसे कह रहा हो, ले पकड़, अब तू मेरी रानी बनी. गांव के लोग अब सोशल मीडिया पर कह रहे हैं. "भाई, शादी है कोई रियासत नहीं... ज्यादा मत इतरा, वरना प्यार-व्यार छोड़, अगली फोटो नीले ड्रम के साथ आएगी. इस शादी का वीडियो अब वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर ठहाके लगा रहे हैं. बेचारी दुल्हन भी सोच रही होगी कि राजा बाबू खोजने निकली थी ओवरएक्टिंग का भूत मिल गया.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल