Patna News: नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में परिचारी संघ से जुड़े लोगों ने पटना में जेडीयू कार्यालय का घेराव किया. ये लोग ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं और अंदर जाना चाहते हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए जेडीयू दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई. पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. गेट अंदर से लॉक किया गया.
क्या है परिचारी संघ की मांग?
प्रदर्शनकारी हमारी मांग पूरी करो के नारे लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश मंत्री विजय चौधरी से मिलना चाहते हैं. बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे हैं. परिचारी संघ जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. ये लोग न्याय करो न्याय करो के नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना कि 2011 में परिचारी के पद पर रिक्तियां निकली थीं, लेकिन अब तक बहाली नहीं हुई है. ग्रुप D फोर्थ ग्रेड कर्मचारी का यह पद है. इससे समाहरणालय में नौकरी लगती है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 50 हजार पदों पर बहाली निकली थी. हम लोगों ने नौकरी का आवेदन दिया था. नौकरी के विज्ञापन में परीक्षा का कोई जिक्र नहीं था. प्रोसीजर हम लोगों ने पूरा किया. लेकिन नौकरी नहीं मिली. हम लोगों से कोई नहीं मिल रहा है ना हम लोगों की मांग सुनी नहीं जा रही है. बिहार के कोने कोने से हम लोग पहुंचे हैं. बिहार सरकार सिर्फ रोजगार देने का झूठा वादा करती है वादा पूरा नहीं करती. लंबे समय से सड़क पर हम लोग संघर्ष कर रहे हैं.
नीतीश सरकार की घेराबंदी
बता दें चुनावी साल में रोजगार बिहार में बड़ा मुद्दा है. एक तरफ नीतीश सरकार लगातार दावा कर रही है कि लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया. आगे भी दिया जाएगा. दूसरी तरफ RJD तेजस्वी को नौकरी मैन के तौर पर प्रोजेक्ट करते हुए दावा करती है कि महागठबंधन सरकार में बतौर डिप्टी CM तेजस्वी ने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया. इस बार महागठबंधन सरकार बनने पर और अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं रोजगार को लेकर नीतीश सरकार की घेराबंदी प्रदर्शनकारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने बनाई पार्टी, नाम- 'हिंद सेना', विधानसभा चुनाव लड़ेंगे 'सिंघम'