Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के लिए डांस करते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं. हालांकि, कई बार डांस करना खासतौर पर दूल्हे के लिए तब भारी पड़ जाता है जब सभी के सामने वो अपना पोपट करवा बैठता है. ताजा वीडियो एक शादी समारोह का वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन के लिए डांस करते हुए अपना पोपट करा बैठा और बन गया सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र. इसके बाद यूजर्स ने दूल्हे के जमकर मजे लिए. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दूल्हे ने किया अजीबोगरीब डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन के प्यार में पागल होते हुए अपनी किरकिरी करा बैठा है. स्टेज पर चढ़कर खुद को माइकल जैक्सन समझते हुए दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर उसकी जग हंसाई होने लगी है. गाने की धुनों पर डांस करते हुए बेचारा दूल्हा अपने कदम नहीं संभाल पाया और ऐसा डांस कर डाला, जिसका ना सिर था और ना ही हाथ पैर. दुल्हन भी स्टेज पर बैठी-बैठी शर्म से अपनी नजरें नहीं उठा पाई. लोगों ने उसकी जग हंसाई कराने के लिए डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाला.
दुल्हन हुई हैरान, पकड़ा अपना सिर!
शादी के माहौल में जब दूल्हा दुल्हन स्टेज पर आते हैं, तो अक्सर रोमांटिक पलों की उम्मीद की जाती है. लेकिन इस शादी में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया. दरअसल, जैसे ही दूल्हा स्टेज पर पहुंचा उसने अपनी दुल्हन के लिए एक स्पेशल डांस करने का फैसला किया. शुरू में सभी को लगा कि वह कोई प्यार भरा डांस करने वाला है, लेकिन अचानक ही उसने ऐसे अजीबोगरीब मूव्स करने शुरू कर दिए कि मेहमानों की हंसी छूट गई.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @LalitaRawat_07 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4 लाख 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को जिसने भी डांस के लिए उकसाया है उसे सजा मिलनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह का बेहूदा डांस है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैं दुल्हन होती तो शादी तोड़ चुकी होती.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर