शादी हो या फिर कोई और फंक्शन. जिस चीज पर लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जाता है वो है आपके कपड़े. ऐसे में आपके कपड़ों का डिजाइन और आपका लुक उस वक्त बेहद अहम हो जाता है जब यह शादी आपकी खुद की हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खिलखिलाकर हंस पड़ेगे. जी हां, बात ही कुछ ऐसी है. वीडियो में दूल्हे के साथ घर वालों ने जो ज्यादती की है उसकी सजा उन्हें अलग से मिलनी चाहिए. कोई किसी दूल्हे का हुलिया किस हद तक बिगाड़ सकता है, और बिगाड़ना ही क्यों है? यहां बेचारे दूल्हे को घर वालों ने गुलदस्ता बना दिया है जिसके बाद उसकी जमकर किरकिरी हो रही है.

दूल्हा बना गुलदस्ता

शादियों में दूल्हे की शेरवानी और दुल्हन की लहंगा चोली पर चर्चाएं आम बात हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे को ऐसी ड्रेस पहनाई गई है कि लोग उसे ‘चलता-फिरता गुलदस्ता’ कह रहे हैं. यह अजीबोगरीब मामला किस शहर का है ये तो साफ नहीं है, लेकिन दूल्हे की किरकिरी जोरों पर हो रही है. जहां एक परिवार ने अपने दूल्हे को अनोखी पोशाक पहना दी. आमतौर पर दूल्हे शेरवानी, कुर्ता पायजामा या फिर सूट पहनते हैं, लेकिन इस दूल्हे की ड्रेस देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

इस ड्रेस में दूल्हे को सिर से लेकर पैर तक फूलों और रंगीन पत्तियों से सजाया गया है, जिससे वह किसी डेकोरेशन पीस जैसा दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा इस अजीबोगरीब पोशाक में बेहद असहज महसूस कर रहा है. उसके चेहरे के भाव साफ बता रहे हैं कि उसे यह ‘गुलदस्ता अवतार’ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. हालांकि, दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्य इस अनोखी पोशाक का मजे लेते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो

यूजर्स ने जमकर लिए मजे

इस अनोखी शादी की क्लिप सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है, दूल्हे को गलती से शादी की सजावट का हिस्सा बना दिया गया." वहीं, एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "शायद घरवालों को लगा कि फूलों से बनी ड्रेस पहनाने से शादी में खुशबू बनी रहेगी." तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, भाई क्या मजबूरी थी तेरी, और वो लड़की का क्या बनेगा जो तुझसे शादी करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों...? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा