MP Latest News: मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए मोहन यादव सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 5 सालों में ढाई लाख भर्ती की जाएगी. सभी सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दावे को गलत बताया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी भागों में पद खाली है, लेकिन सरकार केवल दावे ही कर रही है.

मोहन यादव ने कहा है कि 5 साल के कार्यकाल में ढाई लाख भर्ती की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि सभी सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इससे एमपी के युवाओं को दोहरा लाभ मिलेगा.

सीएम ने और क्या कहा था?

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां औद्योगिक इकाइयां लगने की वजह से रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों में भी युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट के जरिए नए उद्योग को स्थापित करवाने जा रही है. इससे भी रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे.

सरकार केवल दावे ही कर रही है- उमंग सिंघार

सीएम मोहन यादव की घोषणा को लेकर कांग्रेस गंभीर आरोप लगा रही है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि वर्तमान में सभी भागों में पद खाली पड़े हैं. सरकार केवल दावे ही कर रही है.

रोजगार नहीं मिलने की वजह से भी अपराध बढ़ रहे- जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की वजह से भी अपराध बढ़ रहे हैं. सरकार ने अपना घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे पूरा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- MP: 'मैंने पूरा चिकन खा लिया और...', शाह हुसैन की बात सुनते ही वीरेंद्र को आया गुस्सा, झगड़े में चली गई एक की जान