Ghaziabad Couple Viral Wedding Video: हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो. लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है, जिससे सारी उम्मीदें खत्म होने लगती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल अस्पताल में शादी करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि शादी के दिन ही दूल्हे को डेंगू हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं. इसके बाद दोनों पक्षों ने अस्पताल में बिना बैंड बाजा बारात के शादी कराने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो अब जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, लोग इस काम की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
ये मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 साल के अविनाश कुमार पूर्व दिल्ली के रहने वाले हैं. शादी से पहले वो डेंगू के शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी से पहले तक वह ठीक नहीं हुए. इसके बाद उनके घरवालों ने अस्पताल प्रशासन से बात की और अस्पताल में ही शादी कराने का फैसला लिया. वहीं, अस्पताल के मीटिंग हॉल को ही वेडिंग वेन्यू बनाया गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्यार हो तो ऐसा हो.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी क्या मजबूरी थी कि अस्पताल में शादी करनी पड़ी.', एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार कदम.'
ये भी पढ़ें