Air India Flight Viral Video: अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों और अचानक छत से पानी टपकने लगे तो आपकी धड़कन बढ़ने लगेगी. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली से लंदन गैटविक एयरपोर्ट जाने वाली एक फ्लाइट में. यह एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट की छत से पानी टपक रहा है. यह वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि फ्लाइट में सफर करने के लिए लोग हद से ज्यादा पैसे खर्च करते हैं लेकिन उनको सुविधा नहीं दी जाती. इस तरह की परेशानियों से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @fl360aero नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा, 'दिल्ली से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए मध्य उड़ान में, एयर इंडिया बोइंग बी 787 ड्रीमलाइनर को ओवरहेड स्टोरेज के केबिन रिसाव का अनुभव हुआ. केबिन क्रू ने इस स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय रूप से काम किया.' वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अब अलग अलग तरीके से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-